100+ Life Changing Quotes In Hindi – New Motivational Quotes Hindi

Life Changing Quotes In Hindi: जीवन बदलने वाले उद्धरण पोस्ट में आपका स्वागत है। उद्धरण के माध्यम से लोगों के जीवन को बदला जा सकता है। अलग-अलग समय पर अलग-अलग विचारकों ने अपनी बातों से कई प्रेरक सीख छोड़ी हैं। अगर हम उनकी उन बातों पर महारत हासिल कर लें तो हमारा जीवन सफल हो जाएगा। ऐसे ही आज आपके सामने प्रस्तुत किया जाएगा Life Changing quotes In Hindi.

Life motivational quotes in Hindi हमारी सोच, व्यवहार को बदलते हैं और एक नई चेतना को प्रेरित करते हैं। आज इस पोस्ट में मैं आपके साथ जो भी उद्धरण साझा करूंगा, आप उन्हें नियमित रूप से पढ़ेंगे। तब आप खुद में बदलाव देखेंगे.

Join Our Telegram

जीवन प्रेरक उद्धरण हिंदी स्टेटस आप में से कई लोग Google पर खोजते हैं लेकिन अच्छे और मौलिक उद्धरण नहीं पाते हैं। इस पोस्ट में बेहतरीन “लाइफ चेंजिंग कोट्स इन हिंदी” शामिल हैं जो आपकी जिंदगी बदल सकते हैं।

Best Life Changing Quotes In Hindi

Life Changing Quotes In Hindi
Life Changing Quotes In Hindi

जब ये दुनिया आपको कमज़ोर
समझने लगे तो फिर आपका,
जितना बहुत जरुरी हो जाता हे।

लाखो किलोमीटर की यात्रा,
एक कदम से ही शुरू होती है।

आपको कामयाबी तब
मिलती है जब आपके सपने
आपके बहानों से बड़े होते है।

जब आपका Luck साथ नही
दे रहा हो तो समझ लेना
आपकी मेहनत साथ देगी।

कामयाबी केवल उन्हीं लोगों को
मिलती है, जो रिस्क लेना जानते है।

अगर आप दृढ़ संकल्प और
पूर्णता के साथ काम करते है तो
आपको कामयाबी जरूर प्राप्त होगी।

जहां कोशिशों का कद बड़ा होता है
वहां नसीबों को भी झुकना पड़ता है।

हम कांच नहीं जो टूट जाए,
हम तो पत्थर है जो लाख ठोकर
पर भी सवर जाए।

आपको कामयाबी तब मिलती है,
जब आपके सपने आपके
बहानों से बड़े होते है।

बीता हुआ कल चला गया है
और आने वाला कल अभी आया नही है,
हमारे पास केवल आज ही
है इसलिए आज से ही जीना शुरू करें।

यह जिंदगी इतनी मुश्किल नही है
और इतनी आसान भी नही है
हमे चलना है अकेले क्योंकि
हमारे साथ कोई नही है।

तमाशा लोग नही हम स्वयं
बनाते है अपनी लाइफ का,
हर किसी को अपनी कमजोरी बताकर।

Life Motivational Quotes in Hindi

Life Changing Quotes In Hindi
Life Changing Quotes In Hindi

न कोई कठिनाई न कोई तकलीफ
तो क्या मज़ा है जीने में,
बड़े बड़े तूफान थम जाते है,
जब आग लगी हो सीने में !!

डूब कर मेहनत करो अपने आज में,
ताकि कल जब उभरो सबसे अलग निखरो ।

अगर आप उस इंसान की तलाश
कर रहे हैं जो आपकी जिंदगी बदलेगा,

तो आप आईने में देखिए क्योंकि
आपके अलावा इस दुनिया का
कोई भी इंसान आपकी जिंदगी नहीं बदल सकता ।

जहां कोशिशों का कद बड़ा
होता है वहां नसीबों को
भी झुकना पड़ता है ।

जिन्होंने मुझे ठुकरा दिया मेरा वक्त देख कर,
में कसम खाता हूं,
एक दिन ऐसा वक्त लाऊंगा की
मुझसे मिलना पड़ेगा उन्हें वक्त लेकर ..

अभी तो असली उड़ान बाकी है,
परिंदे का इम्तिहान बाकी है,
अभी अभी तो लांघा है समुंदर,
अभी तो पूरा आसमान बाकी है !

जीवन में तूफान का आना भी
ज़रूरी हैं क्यूंकि तभी हमें पत
चलता है कि कौन हाथ पकड़ साथ
चलता है और कौन साथ छोड़कर जाता है ।

तकदीर भी बदलेगी, तस्वीर भी बदलेगी!
तू हिम्मत ना हार मेरे दोस्त,
तेरे हाथों की लकीरें भी बदलेगी ।

कठिन रास्तों से कभी ना घबराएं
क्योंकि कठिन रास्ते हमेशा
खूबसूरत मंजिल की ओर लेकर जाते हैं ।

सफलता इसमें नहीं है कि
आप कितने बड़े सपने देखते हैं,
बल्कि सफलता इस बात में है कि
आप अपने छोटे से छोटे सपने को
भी कितने जुनून से पूरा करते हैं।

अगर जिंदगी में कुछ अलग करना
चाहते हो तो भीड़ का हिस्सा
कभी मत बनो क्योंकि भीड़
साहस तो देता है मगर पहचान छिन लेता है ।

दुनिया आपको गिरा सकती है,
लेकिन जब तक आप ना चाहो
तब तक हरा नही सकती।

जब आपका भाग्य साथ नही दे
रहा हो तो समझ लेना
आपकी मेहनत साथ देगी।
विचार ऐसे रखो कि,
तुम्हारे विचारों पर भी
किसी को विचार करना पड़े।

जिंदगी में कठिनाइयां
आयें तो उदास ना होना,
क्योंकि कठिन रोल अच्छे
एक्टर को ही दिए जाते हैं!

कामयाबी केवल उन्हीं
लोगों को मिलती है,
जो रिस्क लेना जानते है।

सौभाग्य भी उसी को मिलता है,
जिसने अपने आप को
उस काबिल बनाया है।

सफर कल भी जारी था,
सफर तो आज भी जारी है,
माना कि कुछ उम्मीदें टूटी हैं
लेकिन कुछ ख्वाहिशें अभी बाकी हैं।

Life-Changing Motivational Quotes in Hindi

Life Changing Quotes In Hindi
Life Changing Quotes In Hindi

अपनी तुलना कभी किसी
से नही करनी चाहिए,
क्योंकि आप खुद अपने आप
में एक बेशकीमती और नायाब हीरे हो।

आपको अभी तक मिली हुई
असफलताओं से निराश नही होना है,
बल्कि दुगने जोश के साथ
आपको लगे रहना है ताकि
आपको सफल होने से
कोई रोक नही सकता है।

अगर लाइफ को समझना
है तो पीछे देखो और यदि लाइफ को
जीना है तो आगे देखो।

आज मुश्किल है तो कल
थोड़ा अच्छा होगा, इसलिए
उम्मीद मत छोड़ना क्योंकि आने
वाला कल जरूर बेहतरीन होगा।

तुम्हारा वक्त बहुत सीमित है,
इसलिए इसे किसी ओर की
जिंदगी जी कर बर्बाद ना करें।

दोस्तों रिस्क लेना सीखिए
अगर आप उसमे सफल होते है
तो खुश होंगे और असफल
होते है तो आप अनुभवी होंगे।

अगर आपके रास्ते में मुसीबतें
आएं तो उनसे घबराना मत,
बल्कि नदी की तरह अपने रास्ते से
सबकुछ हटाते हुए अपनी मंजिल
की तरफ बढ़ते रहना है।

कामयाब होने के लिए सबसे
पहले हमे खुद पर भरोसा करना होगा।

अपनी लाइफ को बदलने
के लिए आपको केवल एक
आदमी की जरूरत होती है
और वो है आप खुद।

लाइफ एक सिक्के की तरह
है आप इसको अपने अनुसार
खर्च कर सकते है लेकिन एक
बार ही खर्च कर सकते है।

किसी भी काम में जल्दबाजी
नही करनी चाहिए क्योंकि
जल्दबाजी आपको आपके
रास्ते से भटकाती है,
इसलिए भटकने से
अच्छा है थोड़ा रुको,
समझो और फिर चलों।

Inspirational life changing quotes

जो इंसान हार के डर से
कभी आगे नही बढ़ता,
वो इंसान जीवन में कभी
कामयाब नही हो सकता।

सफलता हमारा परिचय
दुनिया को करवाती है,
और असफलता हमें
दुनिया का परिचय करवाती है।

ना संघर्ष ना तकलीफ तो
क्या मज़ा है जीने में,
बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैं
जब आग लगी हो सीने में!

किस्मत को और दूसरों को
इल्ज़ाम क्या लगाना,
जब सपने हमारे हैं तो कोशिशें
भी तो हमारी होनी चाहिए।

आज मुश्किल है तो कल
जरूर थोड़ा अच्छा होगा,
इसलिए उम्मीद मत छोड़ना
क्योंकि आने वाला कल
जरूर बेहतरीन होगा।

वक्त को अपना वक्त बनाने
में वक्त लगता है।

जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैं,
वो समंदर में भी पत्थरों के पुल बना लेते हैं।

जिंदगी में तपिश कितनी भी हो
कभी हताश मत होना,
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो
समंदर कभी सूखा नहीं करते।

हिम्मत मत खोना मेरे दोस्त क्योंकि
अभी बहुत दूर जाना है,
जिसने कहा था तेरे बस का नहीं
उन्हें भी कुछ करके दिखाना है।
ख़ामोशी से अपनी पहचान बनाते रहो
वक्त खुद बताएगा तुम्हारा नाम।

धैर्य रखिए,
कभी कभी जीवन में
कुछ अच्छा पाने के लिए
सबसे बुरे दौर से गुजरना पड़ता है।

New motivational quotes Hindi

जीवन हमें हमेशा दूसरा
मौका जरूर देता है,
जिसे “कल” कहते हैं।

किसी की सलाह से रास्ते जरूर
मिलते है लेकिन मंजिल तो
खुद की मेहनत से ही मिलती है।

असफलता मुझे तब तक
नहीं मिल सकती,
जब तक मेरी सफलता पाने
की इच्छा मजबूत है।

भाग्यशाली वो नही होते जिन्हें
सब कुछ अच्छा मिलता है,
बल्कि वो होते हैं जिन्हें जो मिलता है,
उसे वो अच्छा बना लेते हैं।

यदि आप वही करते हैं,
जो आप हमेशा से करते आये हैं,
तो आपको वही मिलेगा,
जो हमेशा से मिलता आया है।

किसी भी काम में जल्दबाजी नही
करनी चाहिए क्योंकि जल्दबाजी आपको
आपके रास्ते से भटकाती है,
इसलिए भटकने से अच्छा है थोड़ा रुको,
समझो और फिर चलों।

“आशा” और “विश्वास” कभी
गलत नही होते, बस ये हम पर
निर्भर करता है कि हमने आशा
किससे की और विश्वास किस पर किया।

अगर आप कुछ ऐसा पाना चाहते हैं,
जो आपने पहले कभी नहीं पाया,
तो आपके कुछ ऐसा करना पड़ेगा
जो अपने पहले कभी नहीं किया।

किसी की सलाह से रास्ते
जरूर मिलते है लेकिन मंजिल तो
खुद की मेहनत से ही मिलती है।

समय का उपयोग करके बहुत धन
कमाया जा सकता है लेकिन
धन का उपयोग करके एक
पल भी नही बढ़ाया जा सकता
है इसलिए हमेशा समय का
सही उपयोग करना सीखे।

दोस्तों, (Life Changing Quotes In Hindi) मुझे आशा है कि आपको आज के जीवन बदलने वाले उद्धरण हिंदी में पसंद आएंगे। अगर आपको पोस्ट पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वे भी जीवन बदलने वाले कोट्स इन हिंदी के बारे में जान सकें।

Read more post:

cute bio for Instagram

Best Instagram music bio

550+ Facebook bio style

Leave a Comment

Discover more from Technical Bro BD

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading